मां की प्रतिमा का दर्शन पंडाल एवं सजावट को देखने के लिए लोगों की निकलती है भारी भीड़

मां की प्रतिमा का दर्शन पंडाल एवं सजावट को देखने के लिए लोगों की निकलती है भारी भीड़
नहीं दिख रही है पुलिस प्रशासन की उपयुक्त व्यवस्था
आइडियल इंडिया न्यूज़
संतोष कुमार अग्रहरि अहियापुर जौनपुर
जौनपुर।नवरात्रि का पवित्र दिवस चल रहा है ऐसे में बाजारों मोहल्लों में पंडालों में सजी मां दुर्गा प्रतिमा को देखने के लिए बहुतायत की संख्या में जनता निकल रही है और सप्तमी अष्टमी नवमी ही खास दिन होता है मां की प्रतिमा का दर्शन पंडाल एवं सजावट को देखने के लिए लोगों की भीड़ निकलती है ऐसे में सड़कों एवं पंडालों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की उपयुक्त व्यवस्था नहीं दिख रही है ऐसे में अपार भीड़ में में यदि कोई घटना दुर्घटना हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा इन तीन दिनों में गांव,शहरों से लोगों की अधिक से अधिक संख्या में भीड़ निकल रही है ऐसे में पुलिस प्रशासन अधिकारी को चाहिए की पंडालों में,सड़कों पर,चौराहों पर प्रर्याप्त मात्रा में लोगों की देखरेख रहे जिसे अराजक तत्व या किसी प्रकार की अन्य घटना न होने पाए सुरक्षा ही प्रशासन अधिकारियों का जनता के प्रति नैतिक दायित्व है