राजवीर संघटना ने धारणी उप जिला अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर देने की की मांग
*राजवीर संघटना ने धारणी उप जिला अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर देने की की मांग, *,
वैद्यकीय अधीक्षक को सौंपा निवेदन,,,
मरीजों को समय पर इलाज ना मिलने के कारण करना पड़ता है परेशानियों का सामना,,,,
शौकत उल्ला एवं गफ्फार कुरैशी ने दी डॉक्टर उपलब्ध नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी,,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
धारणी : -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के मार्गदर्शन में राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला एवं धारणी तालुका शहर सचिव गफ्फार भाई कुरेशी के नेतृत्व में धारणी उप जिला अस्पताल का घेराव वैद्यकीय अधीक्षक को धारणी तहसील एवं आस-पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों नागरिकों की समस्याओं से भरा निवेदन सौंपा शौकत उल्ला ने निवेदन है बताया है उप जिला अस्पताल में एवं अति दक्षता विभाग में बच्चों के डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहने के कारण आस-पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों से उप अस्पताल में अपने बच्चों को इलाज हेतु लाने वाले नागरिकों एवं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है बताया जाता है कि उप जिला अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर की गैरमौजूदगी में बच्चों के स्वास्थ्य पर काफी गंभीर परिणाम पढ़ रहे हैं इस एवज में बच्चों के जान जाने का भी खतरा बना पड़ा रहता है यह समस्या की शिकायत लेकर धारणी एवं आस-पड़ोस के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला से किए जाने पर तुरंत ही इस बात की गंभीरता से दखल लेते हुए शौकत उल्ला ने अपना मोर्चा उप जिला अस्पताल की ओर किया एवं वैद्यकीय अधीक्षक को नागरिकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए यह मांग की कि शीघ्र ही उप जिला अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर को नियुक्त किया जाए यदि बच्चों के डॉक्टर उप जिला अस्पताल में उपलब्ध नहीं किए गए तो आगामी समय में नागरिकों को साथ लेकर उप जिला अस्पताल के वैद्यकिया अधीक्षक के विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा जिसकी आवाज अमरावती जिला शल्य चिकित्सक जिला परिषद के वैद्य के अधीक्षक मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिलाधिकारी तक पहुंचाई जाएंगी इस तरह की गंभीर चेतावनी भी राजवीर संघटना के धारणी तालुका शहर अध्यक्ष शौकत उल्ला ने दी है जिसका समर्थन बच्चों के इलाज से वंचित हजारों नागरिकों ने भी किया है,, निवेदन देते समय, गफ्फार भाई कुरेशी, शेख सुभान, शेख असलम, शेख रईस, सलिता ताई, अश्विनी बाई, कोबाई बाई, रूसिका बाई, गुफरान भाई, रमेश मावस्कर, कालू कस्देकर, नंदकिशोर, हीरालाल, के अलावा सैकड़ों पदाधिकारी महिला कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे