वीडियो न्यूज़ 👉👉बेखौफ बिकता है खुलेआम गांजा, नहीं होती है कोई कार्रवाई

*ब्रेकिंग मिर्जापुर – अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायनपुर चौकी अन्तर्गत अचितपुर (बरईपुर) इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के ठीक बगल में सब्जी विक्रेता पकौड़ी सोनकर के ठीक बगल में बिकता है खुलेआम गांजा, लोकेशन=सब्जी विक्रेता पकौड़ी सोनकर के ठीक बगल में पान की गुमटी की आड़ में झोले में रखकर सेल्समैन बनकर बेचता है गांजा,खुलेआम खुफिया दुकान की आड़ में बेचता है गांजा,नारायनपुर पुलिस चौकी को है सब पता लेकिन नही करती कोई कार्यवाही*

*आपको अगर गांजा चाहिए तो जाइए यहां=अचितपुर,(बरईपुर)थाना अदलहाट,पुलिस चौकी नारायनपुर,जिला: मिर्जापुर,खुफिया संचालक सन्नी चौरसिया को नही है पुलिस का कोई डर/भय*

*खुफिया संचालक सन्नी चौरसिया निवासी (बरईपुर) अपने आप को बताता है SHO ADLHAAT का रिश्तेदार,इनको भी सब है पता लेकिन अंजान बनकर घूम रहे एसएचओ साहब, इसके पहले भी हो चुका है वीडियो वायरल,लेकिन तबभी नही करते कोई कार्यवाही*

वीडियो देखें

👇👇

मिर्जापुर – नारायनपुर पुलिस चौकी की सरपरस्ती में नशीले पदार्थ गांजे की अवैध बिक्री, अवैध धंधों का फलना फूलना आम तरीके से हो गया है,आपको बताते चले कि मिर्जापुर पुलिस के नारायनपुर पुलिस चौकी के नाक के नीचे अचितपुर (बरईपुर) में फल फूल रहा है यह अवैध काम,बिकता है खुलेआम गांजा, अदलहाट थाना सहित चौकी की पुलिसिया साठगांठ, लेनदेन आज भी जोरो पर है सूत्रों की माने तो अदलहाट थाना,चौकी के कारखास की पूरी भूमिका रहती है उसके बाद स्थानीय चौकी व थाना प्रभारी की मिलीभगत से ये सब संभव होता है आप विडियो में देख रहें है कि किस तरह से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बगल में पान की दुकान के ठीक बगल में गुमती के पीछे एक व्यक्ति के द्वारा गांजा की बिक्री खुलेआम हो रही है, इस वीडियो में एक लड़का से पूछने पर जगह का नाम अचितपुर (बरईपुर) बताया जा रहा है कब होगी ऐसे गांजा संचालक व सेल्समैन के ऊपर कठोर कार्यवाही, जब कई युवा पीढ़ी बर्बाद हो जाएगी तब ??????????????????????अब देखने वाली बात यह होगी कि खबर वायरल होने के बाद मिर्जापुर पुलिस के अदलहाट थाना,नारायनपुर पुलिस चौकी की पुलिस क्या एक्शन लेती है कि फॉर्मेल्टी कर हल्के धारा में भेजती है या फिर क्या जबरजस्त एक्शन लेती है अब तो देखने वाली बात होगी,जिम्मेदार लोगों की आंखे खुलती या फिर से उनकी आखों पर पर्दा लग जाता है, सबसे बड़ी बात यह भी है कि थाना क्षेत्र में जो भी अवैध कार्य होते है थाना प्रभारी के मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं होता।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed