परतवाड़ा पुलिस की दबंग कार्रवाई, सोने चांदी के आभूषण सहित एक आरोपी गिरफ्तार,
परतवाड़ा पुलिस की दबंग कार्रवाई
सोने चांदी के आभूषण सहित एक आरोपी गिरफ्तार,
परतवाडा पुलिस ने आरोपी के पास से 2लाख 2 हजार रूपए का मुद्देमाल जप्त किया
घर फोड़ी का आरोपी माल के साथ पुलिस हिरासत में
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी,
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
परतवाडा,
अमरावती जिले के ग्रामीण पुलिस स्टेशन परतवाड़ा में ओंकार पवार ने 27 अप्रैल को शिकायत दर्ज करवाई थी के 26 अप्रैल को घर बंद पाकर अज्ञात व्यक्ति ने घर में चोरी कर सोने चांदी के जेवरात कीमत 2लाख, 2हजार 61 सो रुपए चुरा ले गया फरियादी द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, आज परतवाड़ा पुलिस पथक को पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त जानकारी मिली के इस घर फोड़ी की वारदात को रोशन किरण सरदार रा शिवाजी नगर परतवाड़ा नामक व्यक्ति ने अंजाम दिया है आज जानकारी की जांच का पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा आरोपी ने पूछताछ करते पर आरोपी ने गुनाह कबूल किया साथी आरोपी ने चोरी का मुद्देमाल जप्त किया गया, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर परतवाडा पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है, यह कार्रवाई माननीय श्री अविनाश बरगढ़ पुलिस अधीक्षक अमरावती ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशिकांत सातव, अचलपुर उप विभागिया पुलिस अधिकारी श्री अतुल कुमार नवगिरे, के मार्गदर्शन में परतवाड़ा पुलिस स्टेशन थानेदार श्री संदीप चव्हाण, के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक कदम, पुलिस अमलदार सुधीर, मनीष काटोलकर, सावलकर, बाबील, घनश्याम, आदि ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया है,