भाजपा सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित किया : योगी आदित्यनाथ

*भाजपा सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित किया : योगी आदित्यनाथ*

आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

*मुरादाबाद / जौनपुर / प्रतापगढ़/लखनऊ-* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।.

उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में अब माफिया राज नहीं है और गुंडे जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर दया की भीख मांग रहे हैं।.

उत्तर प्रदेश में चार मई और 11 मई को दो चरणों में नगर निकाय चुनाव होगा।

मुरादाबाद और उसके बाद प्रतापगढ़ तथा जौनपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
मुख्यमंत्री ने मुरादाबाद के पीतल उद्योग की चर्चा करते हुए कहा कि पहले यह मंदी के दौर से गुजर रहा था और कारीगर पलायन कर रहे थे। उन्होंने कहा, ” अब मुरादाबाद का पीतल कारोबार अपने वैभव को दोबारा प्राप्त कर रहा है। उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है। उसका निर्यात बढ़ा है।”

योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के शिल्पी व पद्मश्री विजेता दिलशाद हुसैन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया; उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट की।

उन्होंने दावा किया कि विपक्ष की सरकारें जो 60 साल में नहीं कर पाई उसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में पूरा करके दिखाया है।

कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “उत्तर प्रदेश किसी की जागीर नहीं है, अब उत्तर प्रदेश में कोई ‘माफिया राज’ नहीं है। कोई रंगदारी, फिरौती नहीं मांग रहा है। प्रदेश में आम आदमी सुरक्षित है, गुंडे माफिया जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर रहम की भीख मांग रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया कि सरकार ने प्रदेश में 24 घंटे बिजली मुहैया कराने का वादा पूरा किया और गांव सड़क और घरों से ‘अंधियारा’ दूर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन का सिलसिला जारी है। आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा में विपक्षी दलों के नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि “आंवले के जरिये लोगों की सेहत सुधारने वाले प्रतापगढ़ के विकास को भाई-बहन (राहुल गांधी-प्रियंका वाद्रा) की जोड़ी और बुआ-बबुआ ( मायावती-अखिलेश यादव ) की पार्टियों ने कुंद कर दिया था, जिससे आंवले की खेती बंद हो गयी। # मुख्यमंत्री ने कहा कि इतना नहीं यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड (एटीएल) को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ‘ना सौ पढ़ा ना एक प्रतापगढ़ा’ यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, “यहां के विकास कार्यों को ठप कर दिया गया। यहां फिरौती की वसूली की जाने लगी थी, रंगदारी का धंधा शुरू हो गया था, व्यापारी परेशान थे तो बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं।”

योगी ने कहा, ” हमने तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है। प्रदेश के विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, इसलिए मैं डबल इंजन की सरकार के साथ ‘ट्रिपल इंजन’ को जोड़ने के लिए आप सभी से अपील करने के लिए आया हूं।”

जौनपुर के बीआरपी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सभा में योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सकारात्मक भाव के साथ सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश के नौजवानों के सामने आज पहचान का संकट नहीं है, आज उनके हाथ में ‘तमंचा नहीं टैबलेट’ है।

योगी ने कहा, “यूपी के शहर कूड़े के ढेर नहीं बल्कि स्मार्ट सिटी के तौर पर पहचाने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed