बनारस- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त

*बनारस- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस चार अगस्त तक निरस्त,*
*सुबह लखनऊ जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी*

आइडियल इंडिया न्यूज़

हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ

रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे। एक तरफ उत्तर रेलवे प्रशासन ने वाराणसी जंक्शन यार्ड के रिमॉडलिंग और मुरादाबाद रेल मंडल के लखनऊ- मुरादाबाद मेन लाइन पर 52 केजी के पटरी को 60 केजी के पटरी में परिवर्तित कार्य के चलते अप-डाउन की 15119/15120 बनारस – देहरादून जनता एक्सप्रेस सहित 12 ट्रेनों को नौ मई तक के लिए निरस्त कर दिया था तो दूसरी तरफ उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में बनारस रेलवे स्टेशन से सुबह लखनऊ जाने वाली 15107/15108 सप्ताह में छह दिन चलने वाली( रविवार को छोड़कर) बनारस- लखनऊ-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस को वाराणसी जंक्शन और लखनऊ यार्ड रिमॉडलिंग और इंजीनियरिंग कार्यो के चलते आठ मई से चार अगस्त तक निरस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed