जौनपुर:मध्यप्रदेश पुलिस युवती को ले गई साथ* *धर्म परिवर्तन करवाकर युवती को घर में रख युवक पहुँचा है सऊदी कमाने

*जौनपुर:मध्यप्रदेश पुलिस युवती को ले गई साथ*
*धर्म परिवर्तन करवाकर युवती को घर में रख युवक पहुँचा है सऊदी कमाने*
आइडियल इंडिया न्यूज़
मारकंडेय तिवारी जौनपुर
नौपेड़वा(जौनपुर)
बक्शा थाना क्षेत्र के बढ़ौना फतेहगंज पहुँची मध्यप्रदेश पुलिस धर्म परिवर्तन कर घर में रह रही युवती को अपने साथ ले गई। मुकदमा में वांछित युवक बीते चार माह से सऊदी अरब में है। बक्शा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद के बैढ़न थाने की पुलिस यहां पहुंची थी ,बीते वर्ष एक ब्राह्मण पिता ने अपनी पुत्री को अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक के खिलाफ बहलाफुसलाकर कर भगा ले जाने का मुकदमा कायम कराया था। बक्सा थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव निवासी मुस्लिम युवक देवा पुत्र फाली मुम्बई में रहता था। बताते है कि मोबाइल चैटिंग के दौरान उक्त युवती देवा के प्रेमजाल में फसकर एक दिन घर से फरार हो गई। बताते है कि देवा उक्त युवती का धर्म परिवर्तन कराते हुए कोर्ट मैरिज एवम निकाह कर लिया। युवती के गायब होने पर पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ बैढ़न एमपी थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया था । युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर सिंगरौली पुलिस महिला पुलिसकर्मीयों के साथ बक्शा थाने पहुँची। थाने की मदद से पुलिस शाम को युवती को घर से बरामद कर साथ ले गई। उधर आरोपी देवा बीते चार माह पूर्व सऊदी कमाने चला गया है।