जानकारी,.. 23 से 29 मई के बीच के मौसम की भविष्यवाणी

*
आइडियल इंडिया न्यूज़
मौसम की भविष्यवाणी आज सुबह ही बादल आसमान में आने शुरू हो जाएंगे बाद में भयंकर गर्मी और धूप और फिर से बादल छा जाएंगे रात में बूंदाबांदी शुरू होगी और कल सुबह से तीन चार दिनों तक रुक रुक कर चलने वाली वर्षा प्रारंभ हो जाएगी जिसके कारण 23 से लेकर 29 मई तक मौसम परिवर्तनशील वर्षा वाला तेज हवा आंधी तूफान वज्रपात वाला रहेगा और इस दौरान प्रश्न भयंकर गर्मी और झुलसने वाले तापमान से काफी राहत होगी कुल मिलाकर आज भयंकर प्रचंड गर्मी के बाद कल से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी आज का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा पूर्वा हवाओं के कारण बहुत भयंकर उमस पसीना और गर्मी रहेगी तेज हवाओं का क्रम चलता रहेगा कल से लेकर 27 मई के बीच भयंकर वज्रपात से काफी हानि होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह एवं समस्त विद्वान सदस्य गण अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम विज्ञान अनुसंधान और पूर्वानुमान केंद्र जौनपुर*