लखनऊ: प्रदेश सरकार ने जनपद प्रतापगढ की कुंडा तहसील का नाम बदलकर (कृपालु धाम मनगढ ) किये जाने का निर्णय लिया,
*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने जनपद प्रतापगढ की कुंडा तहसील का नाम बदलकर (कृपालु धाम मनगढ ) किये जाने का निर्णय लिया,*
*राजस्व विभाग द्वारा आदेश जारी किए गए इसी कुंडा का नाम बदलने का पूर्व बसपा सरकार में मायावती ने भी बदलाने का संकेत किया था,*
*चर्चा में रहने वाले कुंडा को लोग अब कृपालु जी के नाम से जानेंगे, साधारण ब्राह्मण परिवार में जन्मे कृपालु जी ने जगदगुरु की उपाधि के साथ देश विदेश में भारतीय संस्कृति भक्ति भाव को जन जन तक पहुँचाने का कार्य किया है, यही वजह रही की इनके नाम से अब तहसील कुंडा जानी जायेगी*