राष्ट्रीय जन उद्योग ब्यापार संगठन मीरजापुर की जिला कमेटी को भंग कर चुनाव अधिकारी की घोषणा की गई

राष्ट्रीय जन उद्योग ब्यापार संगठन मीरजापुर की जिला कमेटी को भंग कर चुनाव अधिकारी की घोषणा की गई
आईडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के लालडिग्गी स्थित रॉयल गार्डेन के सभागार में आज 28 मई को राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला कार्यकारिणी के तीन वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर एक आवश्यक बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वप्रथम संगठन के द्वारा रविन्द्र जायसवाल को तीसरी बार प्रदेश महामंत्री चुने जाने पर सभी सदस्यों के द्वारा बधाई दी गयी
उपस्थित ब्यापारी समाज को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री ने आगामी कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि संगठन की जिला कार्यकारणी को भंग कर दिया गया है , अगली कार्यकारणी के चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए चुनाव अधिकारी विध्यवासिनी केसरवानी व सह चुनाव अधिकारी अखिलेश मिश्र को बनाया गया है जो लोग चुनाव लड़ना चाहते है वह फार्म भर कर चुनाव अधिकारी के पास जमा कर दे , संगठन के निवर्तमान युवा अध्यक्ष रजनीकांत राय ने नव नियुक्त चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी का माल्यार्पण करा कर सम्मानित किया , संगठन के शुरुआती समय से जुड़े विध्यवासिनी केसरवानी ने कहा कि संगठन में शक्ति होती है इसलिए हम सभी को मिलजुल कर इसे मजबूत बनाना चाहिए ,अखिलेश मिश्र ने कहा कि चुनाव बिना भेदभाव के निष्पक्ष रूप से कराया जायेगा,बैठक में प्रमुख रूप से सुरेंद्र गुप्ता , राजन यादव , रवि गुप्ता ,अनूप साहू, आशुतोष केशरवानी अभिषेक,सत्यम कसेरा, गुप्ता ,अभिषेक अग्रहरी,संजय गुप्ता, सुरेंद्र साहू ,दीनदयाल गुप्ता,सरफराज अहमद , अभिषेक गुप्ता साहू, मनोज अग्रहरि, मनोज सेठ, नितेश सिंह, दीपू साहू ,सौरभ यादव ,किशन चौरसिया, जिशान अहमद, फरीद कमर,अखिलेश अग्रहरि, धरमदीप जायसवाल,बाबा गुप्ता,शुभम गुप्ता साई,सूरज सोनकर,अभिषेक जायसवाल,कुशल बरनवाल सहित सैकड़ो ब्यापारी उपस्थित रहे।