यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान*

*यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया विशेष अभियान*
*इस विशेष अभियान में यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 104 वाहनों का चालान किया गया*
आइडियल इंडिया न्यूज़
अन्सार अहमद खान जौनपुर
*जौनपुर*/ जिले की यातायात पुलिस ने अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड, अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 02 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही तथा डग्गामार वाहन को सीज किया गया तथा लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
बताते चलें कि सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार गौतम एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कुलदीप कुमार गुप्ता के निकट पर्यवेक्षण तथा यातायात प्रभारी जी0डी0 शुक्ला के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा जनपद के मुख्य स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का पालन न करने वाले कुल 104 वाहनों के चालान किये गये।
यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए सघन चेकिंग अभियान में बुलेट मोटर साइकिल में तेज आवाज वाले साइलेंसर/पटाखे लगाने वाले के विरुद्ध विेशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अवैध टैक्सी/बस/रिक्शा स्टैण्ड अवैध डग्गामार वाहनों के संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 02 डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही तथा डग्गामार वाहन को सीज किया गया।