राजवीर संघटना में छावा संघटना के अंबादास काचौड़े का प्रवेश*,,

*राजवीर संघटना में छावा संघटना के अंबादास काचौड़े का प्रवेश*,,

राजवीर जनहित हाकर्स संघटना के शहर अध्यक्ष बने अंबादास काचोडे,,,

रहमत खान उर्फ रम्मू ने सौंपा नियुक्ति पत्र,,,

अमरावती शहर के हॉकर्स हाथ गाड़ी चालक मजदूरों की समस्या उठाने का लिया संकल्प,,,,

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र


अमरावती -राजवीर जनहित संघटना द्वारा प्रणीत राजवीर जनहित हॉकर्स संघटना के अमरावती शहर अध्यक्ष पद पर हमालपुरा निवासी अंबादास सोपानराव काचोडे की नियुक्ति राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार की प्रमुख उपस्थिति में की गई है, बताया जाता है कि अंबादास काचौड़े बीते 20 वर्षों से सामाजिक कार्य में अग्रसर है इसके अलावा उन्होंने मराठा आरक्षण के लिए अनेक आंदोलन कर शासन के दरबार में मराठा आरक्षण की बात पुरजोर से रखी बताया यह भी जाता है कि इससे पूर्व अंबादास काचौड़े छावा संघटना के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं इस बात से यह कयास लगाया जा रहा है कि राजवीर संघटना में प्रवेश करने पर राजवीर संघटना को एक शहर में तेजतर्रार पदाधिकारी मिला है जो जन समस्याओं को उठाने में सदैव सक्षम रहता है अंबादास काचोडे राजवीर संघटना में प्रवेश लेने के अलावा राजवीर जनहित हॉकर्स संघटना के अमरावती शहर अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने पर उनके चाहने वालों ने शहर भर के एवं हमालपुरा वासियों ने सुबह चारों की बौछार लगा दी है बताया जाता है कि अंबादास काचोडे संपूर्ण अमरावती शहर में हॉकर्स, हाथ गाड़ियां, एवं कटला चालकों की समस्याओं को पूरी ताकत से उठाकर प्रशासन के दरबार में ले जाकर उन्हें उनका हक दिलवाने का प्रयास लगातार करते रहेंगे और इन्हीं मजदूरी के माध्यम से पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर में राजवीर जनहित हॉकर्स संघटना की शाखा है खुलवाने का काम करेंगे अंबादास काचोडे ने अपनी नियुक्ति का श्रेय राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के अलावा संपूर्ण पदाधिकारी कार्यकर्ताओं एवं शहर की हॉकर्स एवं हाथगाड़ी चालक मजदूरों को दिया है नियुक्ति पत्र देते समय अमर माने, बाबर सहारे, नितिन वासनिक, रशीद खान, मोबिन खान, अब्दुल राजिक, अजीम खान, पंकज लांजेवर, अब्दुल खालिक, नितिन चित्रे, अफजल खान, समीर खान, संदीप शेंडे, मुकद्दर भाई, फैजान अली, अजय वानखेडे, शैलेश तेलमोरे, शैलेश गवई, रुपेश शर्मा, विक्की खान, के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed