07/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

अचलपुर शहर की रहमानिया हाय स्कूल & जूनियर कॉलेज से दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में अल काफिया तैबा ने हासिल किए97.20 %अंक

0
IMG-20230604-WA0237

अचलपुर शहर की रहमानिया हाय स्कूल & जूनियर कॉलेज से दसवीं बोर्ड परीक्षा 2023 में अल काफिया तैबा ने हासिल किए97.20 %अंक

आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,

अचलपुर शहर की स्थानीय प्रसिद्ध रहमानिया उर्दू हाय एंड जूनियर कॉलेज की छात्रा अलकाफिया तैबा मो तनवीर अहमद ने हासिल किए 97%20 अंक.अलकाफिया तैबा ने बेहतरीन सफलता अर्जित कर उर्दू भाषा में 95, -हिंदी मराठी में 78 अंक-अंग्रेजी में 94अंक, गणित में 98 और साइंस और तकनीक में 97, सोशल साइंस में 95 अंक हासिल किए हैं वह अपनी सफलता का श्रेये अपने माता-पिता सहित गुरु शिक्षकों को देती है दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उचित अंक लेकर सफलता हासिल करने पर अचलपुर शहर में ही नहीं बल्कि बाहर से भी शुभकामनाएं दी जा रही है, अलकाफिया तैबा द्वारा हासिल किए गये 97. 20% अंक के तहत उनके सहेलियों में हर्ष की लहर दौड़ती दिखाई दे रही हैं तैबा के प्रथम क्रमांक के आने से उनके परिजनों में हर्ष का माहौल है, इस छात्रा को दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम क्रमांक मिलने से चारों ओर से बधाई दी जा रही है. अलकाफिया तैबा अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हुए तमाम मिलने वालो से अपने उज्वल भविष्य के लिए दुवाओ का कह रही है, आखिर में वो अपनी सफलता का श्रेह अपने माता पिता भाई बहन दादाजी चाचू इमरान शहर के संग रहमानिया सोसायटी के अध्यक्ष बद्रुद्दीन मर्चंट साहब, मुख्याध्यापिका चांद फातिमा मॅम, वर्गशिक्षक व सब विषय शिक्षक सहित सोहेल सर, नियझोद्दीन सर सलाहुद्दीन सर, खाजा सलीम सर ,उबैद सर , सज्जाद सर, अन्य शिक्षकों ने शुक्रिया अदा किया. इन तमाम लोगो ने भी उसे शुभकामना व उज्वल भविष्य के लीये दुवाये दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed