देवतुल्य पेड़ो का वृक्षारोपण व संरक्षण करे” – शिव कुमार

“देवतुल्य पेड़ो का वृक्षारोपण व संरक्षण करे” – शिव कुमार
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जागरूकता गोष्ठी भारत विकास परिषद, जौनपुर शाखा द्वारा, कृषि भवन में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस समारोह आयोजित किया गया। शाखाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है।भारत विकास परिषद वर्षा ॠतु के आगमन केपश्चात वृहद रूप वृक्षारोपण कार्यक्रम करेगी।तत्पश्चात शाखाध्यक्ष शिवकुमार ने विश्वपर्यावरण पर सभी को वृक्षारोपण की शपथ दिला। जिसमें गोष्ठी मुख्य वक्ता श्रीमान संतोष कुमार मौर्य (सहायक अभियन्ता) ने कहा वृक्षारोपण से ज्यादा उसकी देखभाल जरूरी है।श्रीमान जगदीश प्रसाद (श्रेणी 2 टेक्निकल अधिकारी) ने कहा कोविड ने वृक्षारोपण का महत्व हर जन-मानस को जागरूक किया। इस अवसर कार्यक्रम मे बी भारती, आशीष श्रीवास्तव, अवधेश गिरी,अजयनाथ, राम लखन, आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अतुल जायसवाल आभार डा• आशुतोष सिंह ने किया।