अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हाथी गंभीर घायल हाथी चालक दो महावत भी घायल, एक की हालात गंभीर जिला अस्पताल रेफर

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से हाथी गंभीर घायल
हाथी चालक दो महावत भी घायल, एक की हालात गंभीर जिला अस्पताल रेफर
आइडियल इंडिया न्यूज़
विशाल सिंह आजमगढ़
आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंभीरपुर बाजार के निकट बाबा विश्वनाथ दास मंदिर के पास मंगलवार की सुबह लगभग 6:00 बजे अज्ञात ट्रक के चपेट में आने से एक हाथी व उसके दो महावत घायल हो गए जिसमें एक महावत की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना गंभीरपुर के गंभीरपुर मे एक वैवाहिक समारोह में हाथी को सम्मलित होना था।इसके लिए आज सुबह 6 बजे ठेकमा की तरफ से हाथी आ रही थी हाथी जैसे ही गंभीरपुर बाजार के निकट बाबा विश्वनाथ नाथ जी के कुटी के पास पहुंची की पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्रक हाथी को टक्कर मारते हुए निकल गई। जिसमें हाथी को गंभीर चोट आई जिसकी कमर पर काफी चोटें लगी हैं वहीं हाथी चालक महावत सरदार पुत्र मोनू व नासिर पुत्र गफूर निवासी रामपुर कठरावा थाना देवगांव को गिरने से काफी गंभीर हो गए हैं। आनन-फानन में स्थानीय लोगों व पुलिस ने दोनों महावत को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गए। जहां नासिर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जानकारी पाकर थाना गंभीरपुर प्रभारी मुरारी मिश्रा, एलआईयू स्पेक्टर हौशीला यादव, वन विभाग व पशु चिकित्सालय के डॉक्टर रमेश मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ रमेश द्वारा हाथी का घंटों इलाज किया गया इलाज के उपरांत हाथी खड़ा हुआ उसके बाद हाथी मालिक दूसरे महावत को बुलवाकर हाथी को अपने साथ लेकर गए।