राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने किया निरीक्षण*,
*राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू ने किया निरीक्षण*,
रहमत नगर ,हैदरपुरा, मुस्लिम पश्चिम परिसर के हजारों नागरिकों की शिकायत पर पहुंचे थे,,,
अधिकारियों को कार्यस्थल पर बुला कर उत्कृष्ट दर्जे का काम करने की दी हिदायत,,,,
रहमत नगर गली नंबर 3 के 80 फुट रस्ते का निकृष्ट दर्जे का काम किए जाने का नागरिकों का आरोप,,,,,
कांट्रेक्टर एवं ठेकेदार का बिल रोकने की मांग,,,,,
मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के विकास कामों में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे —-रहमत खान उर्फ रम्मू की चेतावनी
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र
अमरावती -राजवीर जनहित संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार को रहमत नगर गली नंबर 3 में जब से सीमेंट कंक्रीट के रास्ते का काम शुरू हुआ तब से रहमत नगर गली नंबर 3 के हजारों नागरिक शिकायत दे रहे थे की रहमत नगर गली नंबर 3 में सीमेंट कंक्रीट का रास्ता एस्टीमेट के हिसाब से कांट्रेक्टर निर्माण नहीं कर रहा है इसके अलावा ठेकेदार भी नागरिकों से सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं रहमत खान ने अपनी टीम के साथ जब रहमत नगर गली नंबर 3 का सीमेंट कंक्रीट के रास्ते का कार्यस्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो परिसर के हजारों नागरिकों ने रहमत खान को बताया कि सीमेंट कंक्रीट का रोड 6 इंच का एस्टीमेट के हिसाब से होना चाहिए था परंतु ठेकेदार 4 से 5 इंच कम लेवल कर के रास्ते का निर्माण कर रहा है इसके अलावा भीम डालते समय गब्बर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है
मिट्टी पर ही चला कर बंद कर भीम तैयार किया जा रहा है इतना ही नहीं तो सीमेंट कंक्रीट ई करण का रास्ते का कंक्रीट रास्ते पर डालते समय सलाखों की जाली तो नीचे बिछाई जाती है परंतु जब रास्ता निर्माण किया जाता है जब सलाखों की जाली खींच ली जाती है और वही जाली दोबारा फिर से रास्ते पर मटेरियल डालने के समय लगाई जाती है और बार-बार इसी तरह कार्य किया जा रहा है नागरिकों की इस समस्या को ध्यान में लेते हुए राजवीर संघटना के रहमत खान ने तुरंत संबंधित जोन क्रमांक 5 के शाखा अभियंता प्रदीप वानखेडे से फोन पर बात कर उन्हें सही तरह से कार्य करने की हिदायत दी इसके तुरंत बाद शाखा अभियंता ने तुरंत कार्यस्थल पर पहुंचकर सीमेंट कंक्रीट ई करण के काम का निरीक्षण कर कॉन्टैक्टर एवं ठेकेदार को उत्कृष्ट दर्जे का सीमेंट कंक्रीटकारण रास्ते का काम करने के आदेश दिए राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के इस तेज तर्रार कार्य से मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर के रहमत नगर एवं हैदरपुरा के हजारों नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है नागरिकों ने बताया है कि संघटना हो तो राजवीर संघटना जैसी और काम करने वाला हो तो रहमत खान उर्फ रम्मू भाई जैसा, अहमद खान ने इस वक्त यह भी कहा है कि मुस्लिम बहुल पश्चिम परिसर की तरफ होने वाले विकास कामों में भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा मुस्लिम समाज की जनता को जरूरत से ज्यादा बेवकूफ ना समझे, बताया जाता है कि कुछ समय के लिए नागरिकों में एवं अधिकारियों में गर्मा गर्मी भी हुई इस समय वसीम भाई ऑटोवाले, जुन्नु भाई ठेकेदार, बबलू भाई ठेकेदार, मतीन भाई ठेकेदार, राजा भाई, अम्मू भाई, शाहरुख पठान, समीर भाई, वाजिद भाई, दानिश पठान, एजाज भाई, मोसिन भाई, अफसर भाई ठेकेदार, गुड्डू भाई, रिजवान भाई, नासिर भाई, छोटू भाई, सादिक भाई ठेकेदार, अजहर भाई, मोहिन भाई, आसिफ भाई कुर्सी वाले, रफू भाई, युसूफ भाई सिलेक्टिंग वाले, सोनू भाई, जाकिर हाफिज साहब, सादिक भाई, हब्बू भाई, वसीम टेलर, अब्दुल रऊफ, फिरोज खान, कासम शाह, सलीम भाई पपड़ वाले, नबी शाह, इस्माइल भाई, बब्बू लोहार, गुड्डू ऑटो वाले, रहीम भाई, असद भाई, नईम भाई, फम्मू भाई, कयूम ठेकेदार, मोइन हाफिज साहब, पिंटू भाई, अनीस भाई, के अलावा रहमत नगर, हैदरपुरा, मुस्लिम पश्चिम परिसर के हजारों नागरिक उपस्थित थे