बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बढ़ाईं गर्मी की छुट्टियां, 15 की बजाय अब 27 जून को खुलेंगे स्कूल, लेकिन 21 जून को अनिवार्य होगा स्कूल खोलना,
बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बढ़ाईं गर्मी की छुट्टियां, 15 की बजाय अब 27 जून को खुलेंगे स्कूल, लेकिन 21 जून को अनिवार्य होगा स्कूल खोलना,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
बेसिक शिक्षा विभाग के सभी परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश को 15 जून से बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है। हालांकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालयों को खोला जाएगा और योगाभ्यास के साथ ही छात्रों में मिष्ठान व फल का वितरण किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार अब सभी परिषदीय स्कूल 27 जून को खुलेंगे। परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी।
उल्लेखनीय है कि परिषदीय विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 27 दिन और शीतकालीन अवकाश के लिए 15 दिन घोषित किया गया था। कुल मिलाकर 42 दिनों की छुट्टियां अनुमन्य थीं। लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।