यूपी भाजपा ने अपने सभी विधायकों के मुंबई जाने पर लगा दी है रोक
*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
यूपी भाजपा ने अपने सभी विधायकों के मुंबई जाने पर लगा दी है रोक
*मुंबई में होने वाले राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में जाने पर रोक*
*आगामी 15-17 जून को होना है सम्मेलन*
*बीजेपी के विधायक मुंबई में राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में जाने की तैयारी कर रहे थे*
*यह सम्मेलन 15 से 17 जून तक होना है*
*पार्टी इस वक्त पूरे प्रदेश में महाजनसंपर्क अभियान चला रही है और सभी विधायकों को भी इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है
*सूत्रों का कहना है कि बीजेपी हाईकमान ने विधायकों के अभियान के बीच में जाने पर नाराजगी जताई और फिर उनके मुंबई जाने पर रोक लगा दी,*