अचलपुर नगर परिषद के धीरज कुमार गोहाड बने नये मुख्याधिकारी
अचलपुर नगर परिषद के धीरज कुमार गोहाड बने नये मुख्याधिकारी
अचलपुर नगर परिषद से राजेंद्र फातले का तबादला हुआ,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी
अचलपुर अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुरा अ वर्ग नगर परिषद के मुख्याधिकारी राजेंद्र फातले का तबादला किया गया उन के स्थान पर दारवा के नये धीरज कुमार गोहाड को नियुक्त किया गया, अचलपुर नगर परिषद मुख्याधिकारी धीरज कुमार गोहाड अचलपुर नगर परिषद में मुख्याधिकारी का पद संभाला है,
बता दें कि मुख्याधिकारी राजेंद्र फातले के सामने कई समस्याएं थी जो आज भी बनी हुई है मुख्य अधिकारी राजेंद्र फातले वैसे भी कार्यालय में कम रहने में चर्चाओं में बने रहते थे अब नए मुख्य अधिकारी धीरज कुमार गोहाड, के सामने अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर की मुख्य समस्याएं होंगी, जैसे जल की कीलत बड़ी समस्या है अमृत योजना का अनुदान मिला लेकिन आज भी लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है, वही घनकचरा आरोग्य, स्वास्थ्य वहां अन्य विभागों की हालात पतली हो चुकी है ऐसे में अचलपुर नगर परिषद के नए मुख्य अधिकारी क्या इन विभागों में सुधार कर पाते हैं यह देखना योग होगा इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन नए मुख्याधिकारी के समक्ष कई चुनौतियां हैं राजेंद्र फातले मुख्य अधिकारी रहते नागरिकों के संपर्क में नहीं थे जिसको लेकर जिला अधिकारी के समक्ष उनकी शिकायत की गई थी वही कार्यालय से हमेशा नदारद रहने का रिकॉर्ड भी पुराने मुख्याधिकारी ने बनाया था मतलब के लोगों से मिलकर आम जनता से दूरी बनाने का हुनर रखने वाले राजेंद्र फातले के तबादले के बाद जनता में एक और पुराने मुख्याधिकारी के जाने के बाद थोड़ी राहत है वही नये मुख्याधिकारी को लेकर कई उलझन है क्या नये मुख्याधिकारी अचलपुर परतवाड़ा जुड़वा शहर को मुख्य समस्याओं पर ध्यान देकर आम लोगों की समस्या करेंगे इसको लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है तब देखने योग्य होगा कि अचलपुर नगर परिषद का कार्य जो भगवान भरोसे चल रहा है नये मुख्याधिकारी के आने के बाद उसमें किस प्रकार का सुधार होता है राजनीतिक और दबंगई के चलते कुछ नहीं किया गया दलित बस्ती सुधार की निधि में भ्रष्टाचार, जैसा मुद्दा भी अहम रहेगा, इन समस्याओं को हल करने में नए मुख्याधिकारी क्या भूमिका निभाते हैं इस ओर सभी की निगाहें टिकी हुई है,