*जौनपुर बेटे की मौत से पूर्व विधायक परिवार में मचा कोहराम*

*जौनपुर बेटे की मौत से पूर्व विधायक परिवार में मचा कोहराम*
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के सेहमलपुर गांव निवासी पूर्व भाजपा विधायक डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह अपने एकलौते पुत्र डॉ हर्षित सिंह की असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। डॉ के परिवार पर बज्रपात हो गया। उनकी पत्नी डॉ शुभा सिंह के करुण—क्रन्दन से लोग मर्माहत हैं। घटना से पूरे विधानसभा में शोक की लहर व्याप्त है
पूर्व विधायक डॉ सिंह के एक पुत्र डॉ हर्षित तथा पुत्री वैष्णवी सिंह हैं। डॉ हर्षित ने शुरुआत की शिक्षा जनपद में लेने के बाद कोटा राजस्थान से तैयारी किया था। उसके बाद लखनऊ से एमबीबीएस की डिग्री लिया था। पुत्री वैष्णवी सिंह 3 वर्ष से इटली मे रहकर पत्रकारिता का कोर्स कर रही है। हर्षित काफी मिलनसार था। उसके सरल स्वभाव व मृदुभाषी स्वभाव के कारण लोग उससे जल्द घुल—मिल जाते थे।
डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उनकी शादी भी एमबीबीएस लड़की से तय कर दिया था। उन्हें क्या मालूम था कि उनके दिल का टुकड़ा पुत्र उनको धोखा देकर अचानक आंख से ओझल हो जाएगा। हर्षित की मौत का गम पूरे परिवार पर साफ दिखाई दे रहा है। परिवार समझाना काफी मुश्किल हो रहा है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हर्षित का अंतिम संस्कार राजेपुर रामेश्वरम में हुआ। घटना की सूचना पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, विधायक रमेश मिश्र, एमएलसी बृजेश सिंह, पुष्पराज सिंह, सपा जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल आदि ने घर पहुँचकर शोक जताया
+++++++++++++++++++++++++
इस अनहोनी और हृदय विदारक घटना से हम सब लोग अत्यधिक मर्म आहत हैं ।आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का पत्रकार समाज इस घटना पर हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है तथा ईश्वर से प्रार्थना करता है कि मृतक की आत्मा को श्री चरणों में जगह दे। एवं परिवार ,संबंधियों एवं मित्रों को इस असहनीय वेदना को सहने के लिए सहन शक्ति प्रदान करें ।
ओम शांति ..ओम शांति
डा प्रमोद वाचस्पति सम्पादक (आइडियल इंडिया )