आजमगढ़ में युवा प्रॉपर्टी डीलर हरिकांत यादव (32) की गोली मारकर हत्या से सनसनी,

*आजमगढ़ में युवा प्रॉपर्टी डीलर हरिकांत यादव (32) की गोली मारकर हत्या से सनसनी,*
*पैसों के लेनदेन के विवाद में साथियों ने वारदात को दिया अंजाम,*
*मृत हरिकांत के परिजनों ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा कराया दर्ज, पुलिस जांच में जुटी,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
विवेकानन्द पान्डेय आजमगढ़
*आजमगढ़:* शहर कोतवाली के मोजरापुर गांव निवासी हरिकांत यादव प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता था। रविवार सुबह साथ काम करने वाले रमाकांत निवासी आजमपुर, सुरेंद्र व पवन निवासी उकरौड़ा के साथ उसका पैसों के लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई थी।
रविवार देर रात तक हरिकांत घर नहीं लौटा तो बड़े भाई रमाकांत ने उसे फोन किया। हरिकांत ने बताया कि वो पवन के साथ है। उसने जल्द ही घर आने की बात की। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि हरिकांत को गोलियों से छलनी कर दिया गया है। उसका शव मुबारकपुर थाना अंतर्गत बिजरवां गांव से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सर्विस लेन के किनारे पड़ा है। सूचना पर परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
हरिकांत यादव एक पुत्र व एक पुत्री का पिता था। बड़े भाई रमाकांत ने घटना के बाबत पुलिस को तीन के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसमें रमाकांत निवासी आजमपुर, पवन व सुरेंद्र निवासी उकरौड़ा शामिल है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।