पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय संयुक्त एक्शन कमेटी एनजेएसी के तत्वाधान में हुंकार रैली सम्पन्न

पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय संयुक्त एक्शन कमेटी एनजेएसी के तत्वाधान में हुंकार रैली सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिकृष्ण गुप्ता लखनऊ

लखनऊ,
पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय संयुक्त एक्शन कमेटी एनजेएसी के तत्वाधान में प्राथमिक शिक्षक संघ सुशील पांडे गुट, रेलवे कर्मचारी यूनियन समेत उप्र सरकार के सभी विभागों कर्मचारियों रेलवे स्टेडियम चारबाग लखनऊ में आयोजित हुंकार रैली में भीषण गर्मी के पश्चात भी भारी भीड़ के चलते उत्साहित नेताओं ने पुरानी पेंशन से कम कुछ भी नहीं स्वीकार पुरानी पेंशन भीख नहीं हमारा अधिकार जैसे नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया उप्र प्रा शि संघ अध्यक्ष सुशील पांडे ने सरकार को चेताया कि धैर्य सीमा समाप्त हो चुकी यदि पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो संघर्ष बड़ा भीषण होगा अगला पड़ाव दिल्ली में होगा भारी भीड़ को देश बड़ी रेलवे कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्र संयुक्त राज्य कर्मचारी यूनियन के नेता हरि किशोर तिवारी सहित सभी विभाग के संघों के नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली हेतु जोरदार मांग की उप्र प्रा शि संघ लखनऊ के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिकृष्ण गुप्ता मंत्री बृजेश मौर्य संयुक्त मंत्री मोहम्मद रियाज कोषाध्यक्ष हरीशंकर राठौर आदि सहित 107 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी दिव्यांग कर्मचारियों की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही।

###########################

आप 107 वर्ष के होकर भी आज हुंकार रैली में सारे समय उपस्थित रहे और हम सब का उत्साह वर्धन करते रहे।

मित्रों आपको आत्मचिंतन की आवश्यकता है जहां बलिया , देवरिया से  हजारों लोग आए और अपनी पुरानी पेंशन की मांग को जोर शोर से उठाया वहीं एक बार फिर अपने लखनऊ के कुछ साथियों ने निराश किया।

कृपया विचार करें ,यह आपकी अपनी लड़ाई है । आने वाले समय में चाहे किसी भी संगठन का कोई भी संघर्ष हो उसमें आप अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएं और अपनी पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूत करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed