लखनऊ में अचानक सड़क धंस जाने से काफी गड्ढे में गई
*
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
लखनऊ में अचानक सड़क धंस जाने से काफी गड्ढे में गई
गिरते पड़ते रहिए आप लखनऊ में है।
*लखनऊ से ऐसी घटना सामने आई है मानो विकास का अगला पहिया राजधानी लखनऊ में गड्ढे में ही धस गया हो,*
मामला है राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास का, जहां गुजरने वाली सड़क अचानक धंस गई. इस दौरान वहां से गुजर रही एक कार गड्ढे में जा गिरी. कार के अचानक गड्ढे में गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए, कार सवार बच तो गए मगर वह अब राजधानी में कार लेकर निकालने में भयभीत महसूस कर रहे हैंहैं,