पत्नी से प्रताड़ित पत्रकार पति ने की आत्महत्या की कोशिश थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बचाई जान*
*पत्नी से प्रताड़ित पत्रकार पति ने की आत्महत्या की कोशिश थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बचाई जान*
भूपेन्द्र अग्रहरि
वाराणसी:
दिनांक 13 मई को वाराणसी के एक वरिष्ट पत्रकार ने अपनी पत्नी से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की कोशिस की जिसे मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने जानकारी मिलने पर तुरन्त मौके पर पहुंच कर जान बचाई।
आज दिनांक 13 मई को लगभग 2 बजे पत्रकार अनुराग पाण्डेय ने अपने हाथों की नश काट ली जिसकी सूचना पत्रकार के माता ने तुरंत मंडुआडीह थानाध्यक्ष राजीव सिंह को दी राजीव सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे
और पत्रकार को सर्वप्रथम अपनी जीप से काशी विद्यापीठ ब्लाक के अस्पताल पहुंचाया और अपने अधीनस्थों को सूचना दी काशी विद्यापीठ ब्लाक पर मौके पर अन्य पत्रकार भी पहुंचे वीआईपी ड्यूटी होने के कारण राजीव सिंह थानाध्यक्ष मारवाड़ी ने दो सिपाहियों की ड्यूटी लगा कर काशी विद्यापीठ ब्लॉक से कबीर चौरा जिला चिकित्सालय मैं रेफर कराया जहां की पी एन एन 24 न्यूज़ के प्रधान संपादक तारिक आजमी आइडियल इंडिया न्यूज़ के बनारस ब्यूरो चीफ जयचंद के साथ ही पूर्वांचल आजकल के वरिष्ठ पत्रकार जावेद व पी एन एन 24 न्यूज़ के संवादाता साइन बनारसी कबीर चौरा जिला चिकित्सालय पहुंच कर पत्रकार की प्राथमिक उपचार कराने पश्चात वरिष्ठ पत्रकार अनुराग पांडे को सकुशल घर पहुंचाया।
सूत्रों से पता चला है कि पत्नी से प्रताड़ित होकर पत्रकार अनुराग पांडे ने दो बार आई जी आर एस पर कंप्लेंट भी दर्ज कराई हुई है उनकी पत्नी दीपिका पांडे जोकि मढ़ाओ थाना रोहनिया के निवासिनी है अपने पति व सास को को आये दिन प्रताड़ित करती रही है और पत्रकार अनुराग से शादी से अभी एक वर्ष भी नही बिता है और वो अपने पति को अलग रहने के लिए लगातार बोलती रही है व महीने में चार से पांच दिन ससुराल रहती है जिसमे अनुराग के जेब से एक पत्र मिला है जिसमें लिखा था ” मैं अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर रहा हूँ जिसकी जिम्मेदारी मेरी पत्नी व उसके परिवार की होगी।