आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा परिवहन आयुक्त उ प्र को किया गया सम्मानित
आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा परिवहन आयुक्त उ प्र को किया गया सम्मानित
आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन आयुक्त बृजभूषण सिंह को आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया ।उनके लखनऊ कार्यालय में जाकर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी एवं संस्था के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे ने बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर श्री सिंह को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री बृजभूषण सिंह कुछ वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ में अपने सेवाकाल में जनहित में किए गए अनेक कार्यों के कारण बहुत ही सम्मानित एवं प्रशंसित अधिकारी रहे ।अपने सम्मान से अभिभूत होकर श्री सिंह ने कहा कि वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार श्री प्रभु नारायण प्रेमी द्वारा सम्मानित किया जाना मेरे लिए गौरव की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि पत्रकारों के हित में आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिस तरह से अनवरत कार्य कर रहा है सराहनीय एवं अनुकरणीय है ।पत्रकारों के हित के लिए जब भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदैव अगली पंक्ति में नजर आऊंगा।