नगर विधायक की तबियत में हो रहा सुधार
नगर विधायक की तबियत में हो रहा सुधार
अखिलेश मिश्र “बागी”
मिर्जापुर नगर के लोकप्रिय विधायक रत्नाकर मिश्र जो जिले के लगभग हर छोटे बड़े कार्यकर्ता के यहाँ आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होते रहते है , खान पान में वह बहुत संयम रखते है ज्यातर वह खुद अपने साथ गंगाजल लेकर चलते है और वही ग्रहण करते है , 13 मई को उनके सुभचिंतको को जब पता चला कि विधायक जी अस्वस्थ है तो वह लोग बिंध्याचल स्थित उनके आवास पर जाकर उनका हाल चाल लिए , बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि दो दिन पहले किसी कार्यकर्ता के यहा गए थे वही बहुत कहने पर एक लस्सी उन्होंने ग्रहण कर लिया जिससे उनकी तबियत खराब हो गयी थी डॉक्टर ने उन्हें घर पर ग्लूकोज चढ़ा कर , उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी । उनके चाहने बाले दिनभर उनसे मिल कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहते है
, उनसे मिलने बालो में प्रमुख रूप से भाजपा नेता , बिद्या तिवारी, आशुकान्त चुनाहे, सभासद गोबर्धन यादव, मिर्जापुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव विवेक दुबे , व देवेंद्र पाण्डेय पत्रकार , विनोद यादव, संदीप तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे ।