अचलपुर बियाबानी जुबेदा अरबी मदरसे में आंखों की जांच शिबिर का आयोजन 17 अगस्त 2023
*अचलपुर बियाबानी जुबेदा अरबी मदरसे में आंखों की जांच शिबिर का आयोजन*17 अगस्त 2023
शिबिर के आयोजन में 110 मरीजों ने शिबिर में लाभ उठाया
आइडियल इंडिया न्यूज़ संवाददाता सैयद गनी अचलपुर ,अमरावती महाराष्ट्र,
अचलपुर
गुरुवार दिनांक 17 अगस्त 2023 को अचलपुर शहर के बियाबानी मैं स्थित जुबेदा अरबी मदरसे में आंखों की जांच शिबिर का आयोजन हुआ इस शिविर में 10 साल की उम्र से लेकर 60 से 70 साल के उम्र के लोगों की डॉक्टर द्वारा आंखों की जांच की गई, जैसें आंखों की बिनाई कम होना कम दिखाई देना इस प्रकार की सभी समस्याओं को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सईद मौलाना ने एक उचित कार्य किया स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए गरीब मजदूर बुजुर्ग बच्चों के लिए सईद मौलाना ने आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया इस शिविर का लाभ लेने के लिए हिंदू मुस्लिम सभी समाज के लोग शिविर में लाभ लेने के लिये बड़ी संख्या में शामिल हुए इस आयोजन में आंखों की जांच और चश्मा लगाने के लिए बड़ी संख्या में शिविर के आयोजन में पहुंचे आंखों की जांच की इस शिविर में आंखों के मरीजों ने सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 161 लोगों ने आंखों की जांच करवाई
नंबर वाइज चश्मे 110 चश्मे वाटप किये गये डॉ अमीन शेख अमरावती द्वारा जनसेवा में जांच फीस20 रुपए में 70 से 80 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया, आंखों की जांच के बाद 100 रुपए,से लेकर 300 रु तक के चश्मे उपलब्ध थे कहीं गरीब लोगों को सईद मौलाना की ओर से निशुल्क चश्मा भी दिए गये, इस आंखों की जांच शिविर के आयोजक अचलपुर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद सईद मौलाना के मार्गदर्शन में इस आंखों की जांच शिबिर के आयोजन को सफल बनाने में मोहम्मद साबीर बियाबानी अचलपुर, श्रीकांत झोडपे भाऊ, गुड्डू मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव ,ऐजाज अहमद खान राजू भाई ऑटो वाले, मोहम्मद शाद मोहम्मद साद, मोहम्मद असजद, रिहान खान, मोहम्मद सलीम नवाब (अंजनगांव सुर्जी) ,रिहान उर्फ बाबू भाई, मुशीर अहमद खान मोहम्मद सोहेल, , सैयद रफीक, अन्य नौजवान युवक आंखों की जांच शिबिर के आयोजन में बड़ी संख्या में उपस्थित थे