राजवीर संघटना ने अचलपुर शहर के उपा जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक को सौंपा निवेदन
राजवीर संघटना ने अचलपुर शहर के उपा जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक को सौंपा निवेदन
अचलपुर शहर की जनता के लिए वैद्यक्रिया के समक्ष जनता की समस्याएं की गई आवाज बुलंद ,
आइडियल इंडिया न्यूज़ सैयद गनी,
अचलपुर,जिला अमरावती महाराष्ट्र
अचलपुर
राजवीर जनित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रामू पत्रकार के मार्गदर्शन में राजवीर जनित संघटन के अचलपुर ताल्लुक का शहर अध्यक्ष सैयद गनी के नेतृत्व में अचलपुर उप जिला अस्पताल के वैद्यकिय अधीक्षक को निवेदन पत्र सौंप कर यह मांग की गई के उप जिला अस्पताल में ही गरीब मजदूर लोगों को इलाज की सुविधा दी जाये काफी दिनों से पुरुष वार्ड को बंद कर दिया गया है और सुविधा नहीं मिलने के कारण पुरुष वार्ड को शुरू करने की मांग की गई है
पुरुष वार्ड बंद होने के कारण अचलपुर के हजारों नागरिकों को अपने इलाज हेतु परतवाड़ा के कुटीर सरकारी अस्पताल में मरीज को इलाज हेतु जाना पड़ता है फिलहाल अचलपुर के उप जिला सरकारी अस्पताल को परतवाड़ा के कुटीर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है इसलिए हजारों नागरिकों को आए दिन आर्थिक का नुकसान एवं मानसिक तकलीफ उठाना पढ रहा है सैयद गनी ने निवेदन में बताया कि यदि मरीज को परतवाड़ा कुटीर अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया जाता है आंदोलन की चेतावनी दी गई है बता दे के अचलपुर सरकारी अस्पताल से परतवाड़ा कुटीर अस्पताल में मरीज साथीदार सहित दो व्यक्तियों को इलाज हेतु आने-जाने का खर्च तकरीबन 70 से ₹80 तक करना पड़ सकता है इसी के कारण मरीज को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है इसके कारण गरीब मजदूरो मरीजों की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक रहने के कारण अचलपुर शहर के हजारों गरीब नागरिक सरकारी उपा जिला अस्पताल में इलाज हेतु वंचित रहते हैं सैयद गनी ने निवेदन के मार्फत चेतावनी दी है कि यदि अगर अचलपुर शहर के नागरिकों को स्थानीय आसपास विभाग के मरीजों को इलाज में सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं दिया गया तो आगामी आने वाले दिनों में शीघ्र आंदोलन चलाया जाएगा इस आशय का पत्र जिला अधिकारी जिला शाला चिकित्सा अधिकारी व पालकमंत्री , आरोग्य मंत्री को अचलपुर उप जिला वैधकिया अधीक्षक मार्फत भेजा गया है निवेदन देते समय सैयद गनी, शेख निसार, शोएब भाई , सुधीर वानखडे , राजेंद्र वानखडे ,सामाजिक कार्यकर्ता अलीमोद्दीन भाई, सैयद इमरान कुरेशी के अलावा अन्य कार्यकर्ता व एवं पदाधिकारी उपस्थित थे