राजवीर संघटना ने उठाई चमन शाह वाली चौक पर पुलिस चौकी की मांग
*राजवीर संघटना ने उठाई चमन शाह वाली चौक पर पुलिस चौकी की मांग*,
पुलिस आयुक्त को निवेदन सौंप परिसर के नागरिक को की भावनाओं से कराया अवगत,
चमन शाह वाली चौक पर अपराधी तत्वों का नागरिकों को लगा रहता है डर,,
चमन शाह वाली, वेंकैया पूरा, वृंदावन कॉलोनी परिसर के नागरिकों ने दिया समर्थन,,,,
आइडियल इंडिया न्यूज़
सैयद गनी ,
अचलपुर जिला अमरावती महाराष्ट्र,
अमरावती : -राजवीर जनहित संघटना जहां संपूर्ण अमरावती शहर एवं जिले भर में अपने तरीके से आंदोलन कर शासन प्रशासन से जनता की समस्याएं मनवाने का काम करते आ रही है उसी तर्ज पर राजवीर संघटना का नाम जनता के दिलों में घर कर गया है इसी बात को देख राजवीर संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार के समक्ष पूर्व क्षेत्र के चमन शाह वाली, वेंकैयापुरा, वृंदावन कॉलोनी के अलावा आज पड़ोस के परिसर के नागरिकों ने चमन शाह वाली चौक पर महापौर बंगले के बाजू अपराधी तत्वों के लोगों से परेशान होकर पुलिस चौकी की मांग रखी जिसकी गंभीरता से दखल लेते हुए राजवीर जनहित संघटन के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार ने तुरंत पुलिस आयुक्त रहमत खान ने अपने नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता एवं नागरिकों के साथ निवेदन सौंपा रहमत खान ने निवेदन में पुलिस आयुक्त को बताया कि विद्यापीठ हो जाने वाले रास्ते से अनेक सरकारी कार्यालय है विद्यापीठ एवं डेंटल कॉलेज के अलावा स्कूल महाविद्यालय को जाने वाले छात्राओं का आना-जाना इसी मार्ग से लगा रहता है इसी परिसर में चमन शहावली चौक के सामने पूर्वा परिसर में देसी शराब की दुकान रहने के कारण इस दुकान पर आए दिन शराबियों का आना-जाना बना रहता है यह शराबी आए दिन रास्ते पर उड़ान तक मचा कर स्कूली महाविद्यालय एवं विद्यापीठ के छात्राओं के साथ अश्लील बर्ताव अश्लील गाली गलौज कर करते हैं
इसके अलावा इसी क्षेत्र में सरकारी कार्यालय होने के कारण सरकारी कार्यालय के महिला पुरुष कर्मचारी इस मार्ग से आना-जाना करते हैं और पूर्वा परिसर में अपने सरकारी कामकाज के कागजातों को लाने ले जाने का काम करते समय शराब की दुकान से निकलने वाले शराबियों के अश्लील गाली-गलौज के कारण सरकारी कर्मचारियों को अपमानित होना पड़ता है इसके अलावा इसी दुकान पर ए दिन अपराधी प्रवृत्ति के लोग आना-जाना करते हैं यह अपराधी लोग नागरिकों की भावनाओं को भड़काने वाले अश्लील गाली-गलौज करते हैं चमन शाह वाली परिसर में दो मस्जिद दो दरगाह के अलावा वेंकैयापूरा में बड़े-बड़े मंदिर है इसके अलावा विद्यापीठ परिसर से जाने वाले रास्ते पर बड़ा मंदिर है इन शराबियों के कारण एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों के कारण धार्मिक भावना भड़काने वाले जैसे अश्लील गाली-गलौज करने पर किसी भी समय धार्मिक माहौल बिगड़ने की संभावना बनी रहती है इससे पूर्व चमन शाह वाली परिसर में अनेक गंभीर अपराध हो चुके हैं इसी तरह का निवेदन पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी को सोपा गया है जिस पर पुलिस आयुक्त ने शीघ्र ही पुलिस चौकी चमन शाह वाली चौक पर निर्माण करने के लिए गंभीर विचार कर निर्णय लिया जाएगा इस तरह का आश्वासन दिया राजवीर संघटना के संस्थापक अध्यक्ष रहमत खान उर्फ रम्मू पत्रकार को समूचे परिसर के नागरिकों का मिल रहा समर्थन से फिर एक बार यह बात साफ हो गई है कि राजवीर संघटना का वर्चस्व अमरावती शहर के मुस्लिम पश्चिम परिसर के अलावा पूर्व परिसर के साथ ही संपूर्ण अमरावती जिले भर में जबरदस्त कायम हो चुका है और राजवीर संघटना से अनेक युवा एवं नागरिक जुड़ते नजर आ रहे हैं पुलिस आयुक्त को निवेदन देते समय चमन शाह वाली, वृंदावन कॉलोनी, वेंकैयापूरा परिसर के नागरिकों में शेख शाहरुख, मोइन खान, शेख तौसीफ, सैयद तनवीर, शेख अमीर, शेख रिजवान, अवेस शेख, संकेत रमेश केवटकर, इरफान शेख, शेख राजा, मोहम्मद शाकिर, आकाश गुंजल, वैभव प्रकाश महल्ले, आशीष मानकर, साजिद अली, आसिफ शेख, शेख अमित, प्रफुल्ल बोधनकर, अल्ताफ काजी, फिरोज खान, समीर अली, अनिल देवघड़े, नाजिम अली, राजा श्याम यादव, नावेद खान, इमरान शेख, शेख अदन, जुनेद शेख, शेख जावेद, बिलाल खान, जमील शाह, के अलावा सैकड़ो नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे