विश्व बधिर सप्ताह के अवसर पर 15वीं उत्तर प्रदेश वधिर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
विश्व बधिर सप्ताह के अवसर पर
15वीं उत्तर प्रदेश वधिर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज़
जयचंद वाराणसी
वाराणसी।
विश्व बधिर सप्ताह के अवसर पर आयोजित 15याँ उत्तर प्रदेश बधिर शतरंज प्रतियोगिता का खिताब बनारस ने जीत लिया। दूसरा स्थान गाजियाबाद और तीसरा स्थान कानपुर, को मिला। मेनुपा स्थित जिम स्पोर्टिंग क्लब में सुबह क्लब के सचिव श्री महेन्द्र केसरी बनर्जी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया एवं गोटी चलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विभिन्न जिलों से 50 खिलाड़ी डेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। समापन के अवसर पर
वाराणसी जिला शतरंज संघ के सचिव श्री विजय कुमार ख्यात अंतर्राष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा एवं समाज के गणमान्य लोगों ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले जिलों को ट्राफी प्रदान किए गए एवं विजेताओं को मेडल एवं सभी प्रतिभा गेस्टो को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। क्लब के सचिव श्री महेन्द्र केसरी बनर्जी को एवं विशेष सहयोगीयों को संस्था ने अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। आयोजक उत्तर प्रदेश बधिर क्रीडा परिषद के पदाधिकारी श्री बलराम सिंह, मनोज अग्रवाल, सौरभ श्रीवास्तव, मुश्ताक अहमद, विजय मौर्या उपस्थित रहे। वाराणसी बधिर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री पिन्टू कुन्डू ने सभी आगन्तुकों का स्वागत व
अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता में 11 जिलों का सहभागिता हुआ जिसमें 34 खिलाड़ियों ने अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वाराणसी जिला शतरंज संघ के सचिव विजय कुमार , जिम स्पोर्टिंग क्लब के पदाधिकारी अटीन गांगुली , रोटेरियन अरोड़ा और भारत विकास परिषद के पदाधिकारी उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया।
• प्रतियोगिता सार्जन वर्ल्ड और सौरभ श्रीवास्तव के देखरेख में सम्पन्न हुआ।