आप पार्टी ने जफराबाद विधानसभा में गांव गांव, घर–घर निकाला पदयात्रा

Dharmendra Seth
जौनपुर
आम आदमी पार्टी जौनपुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा के संदर्भ में गांव गांव, घर घर पदयात्रा की शुरुवात कर दी है।
यह पदयात्रा जनपद के जफराबाद विधानसभा में प्रारंभ हुआ। उक्त पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी । एवं विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी कैलाश पटेल। पदयात्रा पार्टी के पंचायत प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय पाठक के नेतृत्व में निकाला गया ।
पदयात्रा में प्रमुख शामिल हुए जिला सह प्रभारी गुलाब सिंह राठौड़, संजय पांडे प्रचंड, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. दिवाकर मौर्य, जिला सचिव शैलेंद्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जिला महासचिव पूजा सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुषमा मिश्रा, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गालिब शेख, संजय पांडे प्रचंड, सूरज मिश्रा, सदर विधानसभा अध्यक्ष शशिधर चौहान, निलेश मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनिल धर, महासचिव अरुण प्रकाश भास्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ प्रमोद सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ के महासचिव अमित यादव, यू थैंक यू पूर्व प्रदेश सचिव विवेक यादव विक्की,पंकज कुमार, अर्जुन कुमार, अमित कुमार,जितेंद्र कुमार किशन कुमार, इत्यादि सैकड़ों लोग पदयात्रा में शामिल हुए।
उक्त कार्यक्रम कि सूचना पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।
काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली पीने के पानी की समस्याएं प्रदेश में गंभीर स्थिति में है। चारो ओर भ्रष्टाचार, तानाशाही का आलम है। इसलिए अब 2024 में लोकसभा चुनाव में जनता को बदलाव करना चाहिए और इंडिया को जितना चाहिए जिससे कि हम सभी आपकी सेवा ईमानदारी के साथ कर सकें। और जो सुविधा आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली एवं पंजाब राज्य में जो भी सुविधा जनता को दी जा रही हैं वह सभी इसलिए एक मौका हमें भी दें जिससे हम आपकी सेवा कर सकें।