चौकी इंचार्ज सिविल लाइन जाफर खान का स्थानांतरण लाटघाट चौकी प्रभारी होने पर सिविल लाइन चौकी पर भावभीनी विदाई दी गई

मनोज कुमार पाण्डेय आजमगढ़
चौकी इंचार्ज सिविल लाइन जाफर खान का स्थानांतरण लाटघाट चौकी प्रभारी होने पर सिविल लाइन चौकी पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री शशि मौली पांडेय ने चौकी प्रभारी जाफर खान को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्टाफ द्वारा चौकी प्रभारी जाफर खान को माल्यार्पण कर बधाई जी। नवागत चौकी प्रभारी भगत सिंह जी को को भी स्टाफ द्वारा माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साहित्यकार पत्रकार एक संजय कुमार पांडे ने चौकी प्रभारी जाफर खान को अंग वस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए कहा जाफर खान जी अपने ड्यूटी के प्रति बड़ी ही जिम्मेदारी से कार्य करते थे समाज के सभी वर्गों से इनका आपसी तालमेल बहुत ही सराहनी रहा।
इस अवसर पर साहित्यकार संजय पांडे ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप निरीक्षक योगेंद्र यादव चालक हैदर अब्बास हेड कांस्टेबल सुदर्शन यादव एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।