मलिन बस्ती में सफाई कर्मी व बच्चों को हाथ धुलाई की दी गई जानकारी

मलिन बस्ती में सफाई कर्मी व बच्चों को हाथ धुलाई की दी गई जानकारी
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:विश्व हाथ धुलाई दिवस पर रेकिट इंडिया एवं जागरण पहल के संयुक्त तत्वावधान में हार्पिक विश्व शौचालय महाविद्यालय की ओर से सफाई कर्मचारियों एवम मलिन बस्ती के बच्चों को हाथ धोने की प्रैक्टिकल जानकारी दी गई।जागरूक करने के लिए हार्पिक विश्व शौचालय महाविद्यालय कि तरफ से उनके परिवार को जागरूक करने डिस्ट्रिक्ट मोबिलाइजर सुजीत उपाध्याय ने हाथ धोने के छह तरीके बताया और उन्होंने सभी परिवारों को डेटॉल साबुन भी वितरित किया और हाथ धोने से पचास प्रतिशत बीमारियां हमसे दूर रहती हैं।हाथ धोएं हरदम स्वस्थ रहें।खाना खाने के पहले और शौच के बाद हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोना स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है।