आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती व पत्रकार सम्मान समारोह मनाया गया
आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती व पत्रकार सम्मान समारोह मनाया गया
अखिलेश मिश्र” बागी”
मिर्जापुर नगर के दुर्गा बाजार स्थित केशव धाम संघ कार्यालय में आज आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती व पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमरेश मिश्र ने किया ,कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेन्द्र सक्सेना ने देवर्षि नारद के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें प्रथम पत्रकार कहा जाता था आज आवश्यकता की सभी पत्रकार सत्य की खोज कर निष्पक्ष व निर्भीकता से पत्रकारिता करे, कार्यक्रम का संचालन जिला प्रचार प्रमुख सौमित्र बाजपेयी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया जिनमे सतीश रघुवंशी , सन्तोष श्रीवास्तव ,अमरेश मिश्र , नीरज पाण्डेय एवं महिला पत्रकार अन्नपूर्णा श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया ,समारोह में पत्रकार राजकुमार उपाध्याय, शिव भोला सिंह, देवेंद्र पाण्डेय,चंद्रमोहन, श्रीधर पाल,विकास राय, प्रमोद दुबे, विमलेश अग्रहरी, अखिलेश मिश्र, नीलेश श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।