मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री बेखौफ जारी –
मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री बेखौफ जारी —
बृजेश पान्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) |
शादी विवाह समारोह जहां इन दिनों जोर शोर से चल रहे हैं वहीं मुंगराबादशाहपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की बाजारो मे मिलावट खोर भी पूरी तरह सक्रिय हो लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । जबकि क्षेत्रीय खाद्य अपमिश्रण विभाग मूकदर्शक बना हुआ है ।आलम यह है कि दूध दही पनीर खोवा से लेकर मिर्च मसाला में मिलावट खोर व्यापक पैमाने पर धांधली कर लोगों के स्वास्थ्य से खुला खिलवाड़ कर रहे हैं | बताया जाता है कि मुंगराबादशाहपुर नगर सहित ग्रामीण बाजारों में कतिपय ब्यवशाई मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री कर अपने मुनाफे के लिए उपभोक्ताओ के जीवन के साथ क्रूर खिलवाड़ कर रहे है |
जबकि मिलावटी खाद्य सामग्रियो की बिक्री पर रोक लगाने वाला जिले का खाद्य अपमिश्रण बिभाग चन्द सिक्को के लिए मूदहुं आंख कतऊं कोउ नाही कहावत को चरितार्थ कर रहा है | सूत्रों की मानें तो मुगराबादशाहपुर नगर में खुली कतिपय दूध की डेयरी पर कृतिम दूध एवं दूध से बनी खाद्य सामग्रियों खोवा पनीर आदि की विक्री बेखौफ होकर की जा रही है वही सिनेमा हाल गली के निकट खुली कतिपय मिठाई की दुकानों पर काजू बर्फी के नाम पर मिलावटी खाद्य सामग्री बिक्री कर उपभोक्ताओं की आंखों में धूल झोंक दोनों हाथों से व्यवशायी लूट रहे हैं । जबकि जिम्मेदार विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। जिसका मुख्य कारण विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों को आंख मूंदने हेतु मिलने वाला पूजा का चढ़ावा बताया जाता है । सूत्र का दावा कहा तक सत्य है यह तो जांचोपरांत ही सामने आयेगा फिलहाल मुंगराबादशाहपुर नगर सहित ग्रामीण बाजारों में खाद्य अपमिश्रण विभाग द्वारा दी गई हरी झंडी लोगों के स्वास्थ्य के लिए घातक साबित हो सकती है ।