सुजानगंज मार्ग पर पुलिसिया बैरियर लगा कर हो रही अवैध वसूली को लेकर लोगों में आक्रोश – प्रशासन की अनदेखी पड़ सकती है मंहगी –

सुजानगंज मार्ग पर पुलिसिया बैरियर लगा कर हो रही अवैध वसूली को लेकर लोगों में आक्रोश –
प्रशासन की अनदेखी पड़ सकती है मंहगी –

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर – सुजानगंज मार्ग पर स्थित रायपुर गांव के निकट निर्माणाधीन पुलिया के निकट पुलिसिया बैरियर लगा कर वाहनों से अवैध वसूली करने का मामला दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है । जिसे लेकर जौनपुर रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पवांरा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव स्थित टोल प्लाजा के एक कर्मचारी ने जहां टोल प्लाजा प्रबंधक पर उक्त स्थान पर खड़े होकर अवैध वसूली कराने तथा ऐसा नहीं करने पर गाली गलौज कर मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई है वहीं वसूली करने वाले तथाकथित लोग एक पत्रकार से भी उलझ गए थे । जिसे पत्रकार ने कैमरे में कैद कर लिया । बताते चलें कि पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी सौरभ सिंह पुत्र जय सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित एवं जिलाधिकारी के साथ ही पुलिस अधीक्षक जौनपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि वह कुंवरपुर टोल प्लाजा पर कार्यरत है ।

 

सौरभ सिंह ने बताया है कि टोल प्लाजा प्रबंधक शैलेश कुमार पाण्डेय पुत्र राम प्रसाद पाण्डेय उसे मुंगराबादशाहपुर – सुजानगंज मार्ग पर स्थित रायपुर कट पर ले जाकर बोले कि यहां से मुझे तीन लाख की प्रतिदिन वसूली चाहिए और जितनी भी गाड़ियां इधर आएं सबको कुंवरपुर टोल टैक्स पर भेजो । यदि कोई पूछे तो कह देना कि मैं पी डब्ल्यू डी का कर्मचारी हूं । प्रार्थी के ऐसा करने से इंकार करने पर शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों से डील हो गई है और मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा । इसके पहले सुजानगंज – मुंगराबादशाहपुर मार्ग चालू था मैंने ही बंद करवाया था । तब भी तुमको समझ में नहीं आ रहा है , सब पैसे का खेल है । इसके बाद उन्होंने मुझे मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी देते हुए जान से मारने की धमकी दी । सौरभ सिंह के प्रार्थनापत्र पर क्या कार्रवाई हुई इसे तो बखूबी प्रशासनिक अधिकारी ही बता सकतें हैं लेकिन‌ लगभग दो वर्ष से अधिक समय से निर्माणाधीन चल रहे उक्त पुल का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो सका जबकि उक्त पुलिया अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान यह निगल चुकी है । फिलहाल इस मामले को लेकर लोगों का आक्रोश उबाल खाने लगा है। जिसपर समय रहते प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया तो किसी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed