बाइक से बैग लेकर भागने वाले चार अन्तर्राज्यीय शातिर उचक्कों को नकदी सहित राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल ,डीसीपी कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता

*बाइक से बैग लेकर भागने वाले चार अन्तर्राज्यीय शातिर उचक्कों को नकदी सहित राजातालाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

भेजा जेल ,डीसीपी कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता*

आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजातालाब

*वाराणसी/-राजातालाब थाना क्षेत्र के कचनार डीह बाबा मन्दिर मनीष हास्पिटल के पास से बीते 21 दिसम्बर 2023 यानी गुरुवार शाम को मसाला व्यवसाई निखिल कुमार गुप्ता के बाइक के हैंडल पर टँगे चार अंतरराज्यीय उचक्के लेकर भाग निकले थे जिसकी सारी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थी,पीड़ित द्वारा थाना राजातालाब पुलिस को सूचना दिया गया था जिस पर जांच पड़ताल के बाद राजातालाब पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी में आये उचक्कों की तलाश की जा रही थी कि मंगलवार को मुखबिर द्वारा मिले सूचना पर विश्वास कर राजातालाब पुलिस ने बीरभानपुर नहर पुलिया के पास से चारो उचक्कों क्रमशः कार्तिक बालू नायडू 25 वर्ष निवासी नवापुर बाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र,शिवा गायकवाड़ 21 वर्ष निवासी ढांचा भवन थाना चिमनगंज जिला बैरोगढ़ मध्य प्रदेश,करन नायडू प्रभाकर 19 वर्ष निवासी नवापुर बाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र व संजय रजनी नायडू 20 वर्ष निवासी वाकी पाड़ा थाना नवापुर जिला नंदुरबार महाराष्ट्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया उचक्कों के पास से पुलिस को छह हजार नकद और उचक्कों के निशानदेही पर धांगड़बीर हनुमान मंदिर के पास से चोरी हुए बैग को बरामद किया जिसमें कुछ कागजात प्राप्त हुआ।ज्ञात हो कि निखिल कुमार गुप्ता निवासी शीतला गली भैरवनाथ थाना राजातालाब की डीह बाबा मंदिर कचनार में एमडीएच मसाला का एजेंसी है वही पर गुरुवार देर शाम वह अपनी बाइक खड़ी कर पैसो से भरा बैग बाइक पर टाँग कर वह एजेंसी में गया था आने के बाद बैग गायब था।पुलिस के पूछताछ में आरोपी शिवा गायकवाड़ ने बताया कि वह लोग अपने साथियों के साथ मिलकर आर्थिक व भौतिक लाभ हेतु गिरोह बनाकर घूम घूम कर रेकी करके चोरी,टप्पेबाजी व छिनैती करते है।वह चारो मिलकर कई दिनों से राजातालाब के मसाला व्यापारी की रेकी कर रहे थे कि बीते गुरुवार को उसके गोदाम के बगल में बाइक में रखे झोले को चुरा लिये तथा उनमें रखे बारह हजार रुपये चारो लोग मिल कर आपस में बांट लिये और झोले को हाइवे के किनारे छुपा दिये।मिले रुपयों को हम लोग खाने पीने में खर्च कर दिये।शेष बचे छह हजार रुपये जो आप हम लोगों से बरामद किये हैं।विदित हो कि चारो उचक्के बीते 19 दिसम्बर को पूजा आइसक्रीम फैक्ट्री राजातालाब के समीप किराये पर कमरा लेकर स्वेटर/टोपी बेचने का कार्य करते थे उसी दौरान लोगो का रेकी भी किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed