आजमगढ, ग्रामसभा खादारामपुर विकसित भारत समारोह यात्रा सम्पन्न
आजमगढ, ग्रामसभा खादारामपुर विकसित भारत समारोह यात्रा सम्पन्
आइडियल इंडिया न्यूज़
विरेन्द्र कुमार पाण्डे अहरौरा आजमगढ़
ग्राम पंचायत खादारामपुर विकासखंड तहबरपुर जनपद आजमगढ़ के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री बालमुकुंद सिंह जी पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा आजमगढ़
आदरणीय श्री दिवाकर सिंह प्रधानाचार्य मां शारदा महाविद्यालय सम्भुपुर आजमगढ़
श्री सुनील सिंह ग्राम पंचायत सचिव खादारामपुर
श्री रामकिशुन ग्राम प्रधान खादारामपुर
श्री राम मिलन सिंह
श्री हरिवंश सिंह
श्री सत्येंद्र सिंह
श्री योगेंद्र सिंह
श्री शशिनंद यादव अध्यापक खादारामपुर प्राथमिक विद्यालय
श्री डॉ संजय राय पशुपालन विभाग
श्री अरविंद तिवारी लेखपाल राजस्व विभाग
श्री कृष्णानंद राय
श्री राधे श्याम यादव
श्री राधे राम एवं , कृषि विभाग ,जल जीवन मिशन ,राजस्व विभाग एवं समस्त ग्रामवासी मौके पर मौजूद थे
मुख्य अतिथि जी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवं फिता काटकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को आरंभ किया गया जिसमें जल जीवन मिशन को अपने समय पर कार्य पूर्ण करने एवं गुणवत्ता के अनुरूप कार्य करने का आदेश दिया
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मुसहर जनजाति को जमीन पट्टा करने का प्रस्ताव किया गया जिसमें राजस्व विभाग के लेखपाल को मुसहर जनजाति के लिए जमीन प्रस्तावित करने के लिए आदेशित किया गया