घाटों पर गूंजा सबका साथ हो, गंगा साफ हो

घाटों पर गूंजा सबका साथ हो, गंगा साफ हो

आइडियल इंडिया न्यूज़ धीरज पाण्डेय मिर्जामुराद वाराणसी

वाराणसी:गंगा के तट पर गंगा निर्मलीकरण के लिए सबका साथ हो गंगा साफ हो का नारा बुलंद हुआ।नमामि गंगे और नगर निगम के तत्वावधान में गुरुवार को दशाश्वमेध, प्रयाग, राजेन्द्र प्रसाद और अहिल्याबाई घाट तक आमजन को जागरूक करते हुए गंगातट पर किसी प्रकार की गंदगी न करने की अपील की गई ।साबुन-शैंपू लगाकर स्नान रहे कर रहे लोगों को ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत गंगा तट पर जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे व नगर निगम के सदस्यों ने बंटोर कर कूड़ेदान तक पहुंचाया‌। गंगा के सतही जल पर बिखरे निर्माल्य को समेटा गया।घाटों पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और स्नानार्थियों को गंगा और घाटों को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई। गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि सबका साथ हो,गंगा साफ हो के संकल्प के साथ आम जनमानस के सहयोग से ही गंगा स्वच्छता का मार्ग प्रशस्त होगा। गंगा से सबको जोड़ना है।कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है।आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला,नगर निगम के सुपरवाइजर कामेश्वर सेठ, सुनीता देवी,हेमवती देवी, दिनेश,गोपाल,रणविजय सिंह आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed