राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अर्धवार्षिक पत्रिका “कहां आ गए हम” का हुआ प्रकाशन
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अर्धवार्षिक पत्रिका “कहां आ गए हम” का हुआ प्रकाशन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद मीरजापुर शाखा के जिलाध्यक्ष नारायणजी दुबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कर्मचारियों से संबंधित एक पत्रिका “कहां आ गए हम” के प्रकाशन का निर्णय लिया है पत्रिका का प्रीमियम अंक भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रकाशित किया जा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष जे.एन. तिवारी ने यह सूचना देते हुए अवगत कराया है कि पत्रिका में कर्मचारियों से संबंधित सभी समस्याओं एवं उसके समाधान से संबंधित सभी सामग्री प्रस्तुत की जाएगी। पत्रिका कर्मचारियों को उनके कर्तव्य व उत्तरदायित्वों के प्रति जागरुक करते हुए अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करेगी। पत्रिका में शासन प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के हित लाभ के लिए किए गए कार्यों का भी समावेश किया जाएगा। पत्रिका का प्रकाशन इस प्रकार से किया जा रहा है कि कर्मचारी एवं शासन के बीच पत्रिका सेतु का काम करेगी। पत्रिका की प्रबंध संपादक अरूणा शुक्ला ने अवगत कराया है कि पत्रिका के प्रीमियम प्रकाशन सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पत्रिका को रोचक बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश के मुख्य सचिव , अपर मुख्य सचिव कार्मिक , प्रमुख सचिव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का आशीर्वाद समाहित करने का प्रयास किया जा रहा है।