मंडलीय अस्पताल में भर्ती मरीज की मदद कर मानवता दिखाई
मंडलीय अस्पताल में भर्ती मरीज की मदद कर मानवता दिखाई
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर स्टेशन पर ट्रेन यात्रा के दौरान बीमार यात्री संजीव भट्टाचार्य को चिकित्सा सुविधा देने के लिए जीआरपी पुलिस ने मीरजापुर मण्डलीय अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया, आज 15 फरवरी को जब वह स्वस्थ हुआ तो उसने डाक्टरों को अपनी ब्यथा सुनाई , आर्थिक मजबूरी इतनी की उसके पास घर जाने के पैसे नहीं, जब इसकी जानकारी मंडलीय अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. तरुण सिंह को हुई तो उन्होंने एक सामाजिक संस्था के सहयोग से आर्थिक मदद कर उनके घर कोलकाता पहुंचाने की व्यवस्था की , संस्था के सदस्यों ने बीमार दंपती को रास्ते के लिए फल , भोजन और कुछ रुपए देकर मानवता की मिशाल पेश की ।