बलिया: ढाई लाख घूस लेते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एंटी करप्‍शन टीम ने पकड़ा,*

*बलिया: ढाई लाख घूस लेते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को एंटी करप्‍शन टीम ने पकड़ा,*

 

सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज,*

 

*बलिया:* एंटी करप्शन टीम के हाथ बुधवार को फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलिया जिले में टीम ने ढाई लाख रुपये घूस लेते चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को रंगेहाथ पकड़ा। मामला सहायक चकबंदी कार्यालय सिकंदरपुर से जुड़ा हुआ है। शहर कोतवाली में एंटी करप्शन टीम ने पकड़े गए कर्मचारी के साथ ही सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा पंजीत कराया है। बलिया जिल के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड बभनियाव गांव निवासिनी गिरीजा देवी के पैतृक भूमि का मामला सहायक चकबंदी अधिकारी सिकंदरपुर के यहां चल रहा है। शिकायतकर्ता के पद में आदेश करवाने के लिए उससे ढाई लाख रुपये की मांग किया गया। गिरीजा देवी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम (आजमगढ़) से की। सूचना पर टीम ने योजना बनाई और बुधवार को मय दलबल पहुंच गई। उनके साथ डीएम बलिया द्वारा बतौर साक्षी उपलब्ध कराए गए दो जिम्मेदार भी मौजूद थे। इसके बाद पीड़िता ने पैसा देने के बाबत बात किया तो सहायक चकबदी अधिकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार राय ने उसे बलिया रोडवेज बस स्टैंड पर बुलाया। जहां महिला ने पहुंच कर राजेश को जैसे ही पैसा दिया, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम उसे लेकर सीधे बलिया कोतवाली पहुंची। जहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार राय के अलावा सहायक चकबंदी अधिकारी सिकंदरपुर ललित कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया। ट्रैपटीम प्रभारी श्याम बाबू, निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, सुखवीर सिंह भदौरिया, ब्रजेश द्विवेदी, कैलाश चंद्र, मुख्य आरक्षी ओमकार सिंह यादव, विकास कुमार जायसवाल, आरक्षी आनंद कुमार यादव, अमित सिंह, मुकेश कुमार पटेल, पंकज सिंह, जितेंद्र कुमार, अरविंद यादव आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed