जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मीरजापुर में की छापेमारी आइडियल इंडिया न्यूज
जिलाधिकारी मीरजापुर के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मीरजापुर में की छापेमारी
आइडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरो डेस्क मीरजापुर
मीरजापुर जिलाधिकारी के निर्देश पर नकली, अधोमानक, नारकोटिक दवाओं की विक्री / भंडारण पर रोकथाम के लिए संयुक्त टीम आबकारी अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने आज 23 फरवरी को मीरजापुर मंडलीय अस्पताल रोड पर स्थित रमजान मेडिकल स्टोर , साईं मेडिकल हाल , न्यू जनता मेडिकल स्टोर व वर्षा मेडिकल का निरीक्षण किया गया ,औषधि निरीक्षक ने सभी दवा दुकानदारों को निर्देशित किया कि डाक्टर के पर्चे पर ही नार्कोटिक दवा का विक्रय करे, यदि कोई दवा दुकानदार बिना डाक्टर के पर्चे के नार्कोटिक दवा बेचते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को औषधि अधिनियम 1940 के अनुसार कार्यवाही की जाएगी छापे की खबर से जनपद के दवा दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही ।
जरूरत है सघन चेकिंग अभियान की :-
मीरजापुर मंडलीय अस्पताल को जबसे मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिला तबसे दवा की बिक्री काफी बढ़ गई है , कई मरीजों से बात करने पर उन्होंने अपना दुखड़ा बताते हुए कहा कि दवा खाने पर भी फायदा नही मिलता , बुद्धिजीवी समाज ने हॉस्पिटल रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर के दवा की जांच व्यापक स्तर पर कराने की मांग की है ।