अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जोरदार की नारेबाजी
अधिवक्ताओं ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर जोरदार की नारेबाजी
आइडियल इंडिया न्यूज़
अखिलेश मिश्रा मिर्जापुर
मिर्जापुर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम सुंदर शुक्ला एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के बीच हुए विवाद को लेकर अधिवक्ताओं ने शनिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। साथ ही अधिवक्ता के साथ हुए र्दुव्यवहार को लेकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। यह भी कहा कि मामले से शासन को भी अवगत कराया जाएगा।
इससे पहले न्यायालय परिसर स्थित संघ भवन सभागार में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अध्यक्ष जटाधर द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में अधिवक्ता श्याम सुंदर प्रकरण को लेकर सोमवार को सम्पूर्ण कार्य दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया गया। साथ ही एक स्वर से सुबह आठ बजे न्यायालय परिसर का चक्रमण करते हुए विरोध प्रदर्शन करने पर आम सहमती बनी। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।