गो भक्त बेटियो ने गायों के साथ मनाया अपना जन्मदिन

गो भक्त बेटियो ने गायों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के परम गो भक्त राज माहेश्वरी की जुड़वा बेटियो कीर्ति, बिदुषी ने आज 28 फरवरी को टांडा फाल में स्थित गोशाला में जाकर सभी गायों को गुड़ ,हरा चारा खिला कर अपने जन्मदिन कोधूमधाम से बना कर जिले के लोगो में गाय प्रति प्रेम जगाने का कार्य किया , इन बच्चियों के पिता राज माहेश्वरी के भीतर जीवो के प्रति अगाध प्रेम है वह सभी असहाय , भूखे जीवो को भोजन कराते रहते है , ये जीव जो हमारी तरह भले न बोल पाए लेकिन उन्हें कहा प्रेम मिलता है यह अवश्य महसूस करते है शाम होते ही कई स्वान उनके दुकान सुहानी गारमेंट्स पर एकत्र हो जाते है और भोजन के पश्चात अपनी भाषा में धन्यवाद करते हुए चले जाते है ।