अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई संपन्न
अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई संपन्न
आइडियल इंडिया न्यूज
Akhilesh Kumar- मीरजापुर
मीरजापुर शहर के नटवा में आज 25 फरवरी को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन मीरजापुर शाखा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई , बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव अखिलेश मिश्र ने संगठन के ब्लाक स्तर पर शीघ्र गठन की बात की , मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने संगठन की उपयोगिता और महत्व पर विस्तार से चर्चा किया, जिला कोषाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने संगठन के सभी पदाधिकारियों से ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का सुझाव दिया , जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहनी , सुदीप मिश्रा ने आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सभी सदस्यों,पदाधिकारियों का मनोनयन प्रमाण पत्र बन चुका है और ज्यादातर लोगो को दिया जा चुका है जो सदस्य अभी तक नहीं ले पाए हो वह जिलाध्यक्ष या जिलामहासचिव शिपेंद्र सिंह से संपर्क करके प्राप्त कर ले , जिला सचिव मनोज कौशल ने मनोनयन प्रमाणपत्र को सभी से अपने प्रतिष्ठान पर लगाने का सुझाव दिया , जिला संगठन मंत्री अमरेश बिंद ने पीपीआर एक्ट को लागू कराने के लिए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने की बात कही बैठक का संचालन जिला महासचिव शिपेन्द्र सिंह ने किया , बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष चंद्रेश शुक्ला, पदाधिकारी गण प्रदीप साहनी, सुदीप मिश्रा,मनोज कौशल, भावेश शुक्ला, अमरेश बिंद सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे ।