माँ विंध्यवासनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत ट्रामा सेंटर के स्थापना का एक वर्ष हुआ पूर्ण
माँ विंध्यवासनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत ट्रामा सेंटर के स्थापना का एक वर्ष हुआ पूर्ण
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर मंडलीय जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा.तरुण सिंह ने आज 5 मार्च को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि माँ विंध्यवासनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के अंतर्गत ट्रामा सेंटर के स्थापना हुए एक वर्ष पूर्ण हो गया , ट्रामा सेंटर के नोडल अधिकारी डा.राजकुमार भारती की देख रेख में अब तक 1637 बड़े आपरेशन और 982 छोटे आपरेश सफलता पूर्वक किए गए ,मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. आर. बी.कमल ने ट्रामा सेंटर की पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दिया , ट्रामा सेंटर खुलने के बाद आयुष्मान भारत के अंतर्गत होने वाले आपरेशन की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है ,एक वर्ष में आयुष्मान भारत के अंतर्गत लगभग 500 आपरेशन हो चुके है जो यूपी के किसी भी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सबसे अधिक है इतना ही नहीं ट्रामा सेंटर खुलने के बाद से आर्थो प्लास्टी, आर्थोस्कोपी,स्क्रीन व मसल्स ग्राफ्टिंग जैसे आपरेशन मीरजापुर जनपद में पहली बार हुए है , डा.राजकुमार भारती ने अपने आर्थो टीम के सदस्यों डा.प्रतीक पाठक, डा.संतोष सिंह और सीनियर डाक्टरों के सहयोग की सराहना की।