किसान मोर्चा का ग्राम परिक्रमा यात्रा का हुआ समापन
किसान मोर्चा का ग्राम परिक्रमा यात्रा का हुआ समापन
आइडियल इंडिया न्यूज़ जयचन्द वाराणसी
वाराणसी:भारतीय जनता पार्टी के यूनिट किसान मोर्चा के द्वारा विगत 12 फरवरी 2024 को आरम्भ हुई ग्राम परिक्रमा यात्रा का मंगलवार को समापन ग्राम भिटी मे सकुशल सम्पन्न हुआ,जिनमें सरकार द्वारा किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारीयों को प्रत्येक ग्राम सभा के किसानों से सीधे जुड़ संवाद कर सरकार की सभी योजनाओं के विषय मेँ न केवल अवगत करवाना बल्कि हर सम्भव मदद करने की बातें सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई।महीने भर जिले के सभी ग्राम पंचायतो मेँ किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सीधे किसानों से जुड़ कर संवाद किया तथा सभी समस्याओं को नोट कर सरकार द्वारा चलाये जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।वही महीने भर चले कार्यक्रम समापन के दौरान मुख्यअतिथि पिंडरा के विधायक डॉ अवधेश सिंह तथा भारतीय जनता पार्टी के जिले के अध्यक्ष तथा एमलसी हँसराज विश्वकर्मा ने कार्यक्रम के समापन पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह बीरु को पूरे प्रदेश मेँ जिला वाराणसी को रहने पर बधाई दी,साथ ही आगामी चुनाव मेँ लोक सभा वाराणसी से पुनः सांसद प्रत्याशी वर्तमान प्रधानमंत्री जी को ऐतिहासिक विजय श्री दिलवाने हेतू अपील भी किया।वही इस मौके पर जिले भर के सम्मानित पदाधिकारीयों ने ग्राम परिक्रमा यात्रा को सकुशल समापन होने पर ऐक दूसरे को बधाई दिया।इस मौके पर प्रदेश मंत्री विजेंद्र सिंह,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष वाराणसी राम प्रकाश सिंह वीरू,जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह जित्तू,जिला महामंत्री प्रेम शंकर पाठक,जिला महामंत्री दीपक सिँह,माँ कालिका किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष उपदेश मिश्रा “सनी”, सेवापुरी मंडल अध्यक्ष विनोद पाण्डेय,महामंत्री पंकज मिश्रा,डॉ रवि मिश्रा,नन्दलाल मिश्रा,डॉ जयनाथ मिश्रा सहित सैकड़ो महिलाये व किसान उपस्थित रहें।