डेढ़ लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,दो तस्कर हुए फरार फर्जी नम्बर प्लेट लगी वाहन हुई सीज

डेढ़ लाख रुपये के अवैध शराब के साथ एक तस्कर को मिर्जामुराद पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल,दो तस्कर हुए फरार फर्जी नम्बर प्लेट लगी वाहन हुई सीज

आइडियल इंडिया न्यूज़ सुनील उपाध्याय राजा तालाब

वाराणसी/राजातालाब आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगातार मादक पदार्थ,अवैध शराब,अवैध असलहे एवं नगदी आदि के सम्बन्ध में संचलन के तहत सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक मिर्जामुराद पुलिस टीम को बीती रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जनपद भदोही के तरफ से एक गाड़ी अवैध शराब लेकर आ रही है इस सूचना के आधार मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा किसान इण्टर कालेज प्रतापपुर के सामने हाइवे पर चेकिंग लगायी गयी कुछ देर बाद चेकिंग के दौरान एक कार भदोही की तरफ से आती दिखायी दी जिसे मुखबिर द्वारा बताया गया कि यही वह कार है जिसमें अवैध शराब राखी हुई है।भदोही की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकते हुए मुखबिर द्वारा कार के पास आने पर रुकने का इशारा किया गया तो कार का चालक अपनी गाड़ी खड़ी कर जिसमे से एक व्यक्ति ने जब भागने का प्रयास किया तो पकड़ लिया गया तथा दुसरा व्यक्ति मोके पर लगे जाम व भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया उक्त गाड़ी को खुलवाकर चेक किया गया तो उसमें से लाखो रुपयों का अवैध शराब बरामद हुआ।पकड़े गए आरोपी की पहचान लकी खरेरा 19 वर्ष निवासी नीम राना थाना नीम राना जिला अलवर राजस्थान बताया गया।आरोपी ने पुलिस को बताया कि हम लोग राजस्थान,चंडीगढ़,हरियाणा से शराब खरीद कर उत्तर प्रदेश व बिहार के बार्डर पर स्थित जिलो में सप्लाई करते थे आज हम लोग जा रहे थे की आप लोग द्वारा पकड़ लिया गया।वही दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में मुख्य रूप से उप निरीक्षक चौकी प्रभारी खजुरी हरिनारायण शुक्ल,उप निरीक्षक विजय कुमार यादव,हेड कांस्टेबल सर्वेद्र कुमार,हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार,कांस्टेबल रामाश्रय सरोज,कांस्टेबल बबलू गोड,कांस्टेबल रामाश्रय सरोज,आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed