मां नंदजा देवी ट्रस्ट श्री रामकथा अमृत वर्षा प्रवचन कार्यक्रम का कर रही आयोजन
मां नंदजा देवी ट्रस्ट श्री रामकथा अमृत वर्षा प्रवचन कार्यक्रम का कर रही आयोजन
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर जिले के ग्राम पंचायत बिरोही में मां नंदजा देवी का भव्य मंदिर पर्वत पर स्थित है यहां दर्शन ,पूजन करने से भक्तो की हर मनोकामना पूर्ण होती है , मां के भक्तो के द्वारा बनाया गया ट्रस्ट समाज में भक्ति भाव को जागृत करने का कार्य करता रहा है , मां नंदजा देवी ट्रस्ट के प्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक सायं 3 बजे से 7 बजे तक श्री राम कथा अमृत वर्षा प्रवचन का कार्यक्रम होने जा रहा है , 18 अप्रैल को पूर्णाहुति , यज्ञ, हवन, प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा , समस्त कार्यक्रम मां नंदजा देवी ट्रस्ट अपने सदस्यों और मां के भक्तो के सहयोग से करेगी , सभी भक्तो , राम कथा प्रेमी भक्त जनों से आग्रह है कि समय से उपस्थित होकर कथा का आनंद ले ।